छतरपुर: बस स्टैण्ड पर उपद्रव मचाने वाले चार गुण्डे पकड़े

 


छतरपुर, 10 मार्च (हि.स.)। गत 7 मार्च को छतरपुर के बस स्टेण्ड इलाके में दहशत फैलाने वाले 6 बदमाशों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने शहर में जुलूस के रूप में निकाला ताकि समाज में इनका भय खत्म हो। उल्लेखनीय है कि इन बदमाशों ने बस कारोबार में प्रभाव जमाने के लिए 7 मार्च को एक बस कर्मचारी को छुरा मारकर फायरिंग की थी जिस पर पुलिस ने धारा 307 का मुकदमा दर्ज किया था।

सीएसपी अमन मिश्रा ने रविवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद सीसीटीव्ही कैमरों से आरोपियों की पहचान की। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले घायल फरियादी भीम अहिरवार के द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। अब तक पुलिस इस मामले में चार आरोपी टीपू, तालिब, राजा और नसीम को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया। इनसे वारदात में प्रयुक्त हुए हथियार जब्त किए। महलों पर रहने वाले गैंगस्टर जफ्फू खान के भाई टीपू और तालिब को पुलिस एक जुलूस के रूप में पैदल घुमाते हुए न्यायालय लेकर पहुंची जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश