राजगढ़ः अज्ञात कार की टक्कर से बाइक चालक घायल, हालत गंभीर
राजगढ़, 25 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम ग्राम मोहनपुरा के समीप पाइप फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक को मुंह व हाथ- पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार राजगढ़-खिलचीपुर रोड़ पर ग्राम मोहनपुरा जोड़ स्थित पाइप फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 35 वर्षीय बबलू पुत्र होकम माली निवासी माचलपुर गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया। बताया गया है कि युवक राजगढ़ से खिलचीपुर तरफ जा रहा था तभी मोहनपुरा गांव के समीप हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक