राजगढ़ः बसस्टेंड पर खड़े युवक से बैग झपट ले गए बदमाश, केस दर्ज
राजगढ़, 12 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बसस्टेंड पर खड़े युवक से दो अज्ञात युवक बैग झपट कर ले गए, जिसमें चांदी के कंगन, पायेजब, अंगूठी सहित अन्य गहने व कपड़े रखे हुए थे, जिनकी कुल कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ झपटमारी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार अकलेरा राजस्थान निवासी विलालखां पुत्र अब्दुल रसीद ने बताया कि वह अपनी चाची के साथ अकलेरा से बस में बैठकर आया था, ब्यावरा बसस्टेंड पर चाची शौंचालय तरफ चली गई और वह बैग लेकर खड़ा रहा था तभी दो अज्ञात युुवक बैग झपटकर भाग गए। बैग में चांदी के कंगन, अंगूठी, पायजेब सहित अन्य गहने और कपड़े रखे हुए थे, जिसकी कुल कीमत 20 हजार रुपए है। पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 304 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक