राजगढ़ः शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, अस्पताल संचालक पर केस दर्ज
राजगढ़, 25 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 वर्षीय युवती ने सहयोग अस्पताल के संचालक पर शादी का झांसा देकर लगभग दो साल आठ माह की अवधि में कई बार शारीरिक संबंध और विरोध करने पर गाली-गलौंज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने गुरुवार को मौके से फरार अस्पताल संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार सुठालिया निवासी 29 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि सहयोग अस्पताल सुठालिया के संचालक लाखन पुत्र दरयाबसिंह सौंधिया निवासी गादिया थाना कालीपीठ हालमुकाम सुठालिया ने शादी का झांसा देकर अस्पताल के एक कमरे में पत्नी की तरह रखा और 20 अप्रैल 2023 से 24 दिसम्बर 2025 की अवधि में कई बार शारीरिक संबंध बनाए, विरोध करने पर वह गाली-गलौंज करते हुए मारपीट करता था। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित निजी चिकित्सक लाखन सौंधिया के खिलाफ धारा 69, 296(ए), 115(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक