राजगढ़ः टोलकर्मी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी, पांच पर केस दर्ज

 


राजगढ़,4 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम कचनारिया स्थित टोलनाका पर रविवार दोपहर कार निकालने की बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर 15-20 लोगों ने पहुंचकर टोलकर्मी के साथ धक्कामुक्की करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही शहर ब्यावरा व देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर विवाद शांत किया। पुलिस ने मामले में टोलकर्मी की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ब्यावरा निवासी संजय राजपूत अपने दोस्त दुर्गेश की कार लेकर भोपाल की तरफ जा रहा था तभी कचनारिया स्थित टोलनाका पर टैक्स को लेकर टोलकर्मी से कहासुनी हो गई, जिस पर टोलकर्मी विश्राम गुर्जर ने उसकी कार मौके पर खड़ी करवा ली। इसके बाद संजय ने कार मालिक दुर्गेश को बुलाया, जो बिना टैक्स दिए कार को लेकर चला गया। कुछ देर बाद दुर्गेश 15-20 लोगों को लेकर टोलनाका पर पहुंचा, जहां विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान दुर्गेश और उसके साथियों ने टोलकर्मी विश्राम गुर्जर के साथ धक्कामुक्की करते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना मिलते ही शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ और देहात ब्यावरा थानाप्रभारी प्रवीण जाट मौके पर पहुंचे, जिन्होंने समझाइश देकर मामले को शांत किया। पुलिस ने टोलकर्मी विश्राम पुत्र देवीलाल गुर्जर निवासी सुंदरहेड़ा की रिपोर्ट पर दुर्गेश दांगी, पवन दांगी निवासी धुर्ला, गोकरण दांगी, देवराज दांगी निवासी पड़ोनिया और संजय राजपूत निवासी ब्यावरा के खिलाफ धारा 191(2), 296(ए), 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक