राजगढ़ः रास्ते के विवाद को लेकर परिवार के लोगों के बीच मारपीट,महिला सहित पांच पर केस दर्ज

 


राजगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोई में सोमवार सुबह रास्ते को लेकर चल रहे विवाद पर परिवार के लोगों के बीच कहासुनी हो गई, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक- दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम मोई निवासी 35 वर्षीय दिलीप पुत्र माधौसिंह सौंधिया ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर परिवार का रुपसिंह पुत्र दौलजी सौंधिया, उसके बेटे विक्रम और जितेन्द्र घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे,विरोध करने पर उन्होंने दिलीपसिंह व उसकी पत्नी संतोषबाई के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। वहीं 58 वर्षीय रुपसिंह पुत्र दौलजी सौंधिया ने आरोप लगाया कि नाली निकालने की बात को लेकर परिवार का दिलीप पुत्र माधौसिंह और उसकी पत्नी संतोषबाई घर के सामने गालियां देने लगे, विरोध करने पर उन्होंने पत्थर से मारपीट की, जिससे रुपसिंह को चोटें लगी। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक