राजगढ़ःमुंह दबाकर धमकाते हुए व्यक्ति से गहने छीन ले गए बदमाश, केस दर्ज

 


राजगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शनिवार की रात खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लूखेड़ा हाल भूतियावे निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति के घर में घुसकर अज्ञात बदमाश मुंह दबाकर धमकाते हुए उसके कान से सोने की मुर्की, चांदी का ताबीज व कड़ा छीनकर फरार हो गए, जिसकी कुल कीमत 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने रविवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम कल्लूखेड़ा हाल भूतियाबे निवासी 50 वर्षीय भगवानसिंह पुत्र भंवरसिंह सौंधिया ने बताया कि शनिवार की रात शौंच के लिए घर के आंगन की तरफ गया था तभी दो अज्ञात युवक घर में घुस गए, जिन्होंने मंुह दबाकर धमकाया और कान से सोने की मुर्की, गले में पहना चांदी का ताबीज, हाथ का कड़ा छीनकर मौके से फरार हो गए, जिसकी कुल कीमत 50 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 309(6), 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक