बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे क्रिकेटर गौतम गंभीर, के एल राहुल

 




उज्जैन, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल, मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक शुक्रवार को यहां श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किये।

रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में होगा जिसके लिए क्रिकेटर इंदौर पहुंच चुके हैं और कई खिलाड़ियों ने महाकाल मंदिर में दर्शन किये हैं। शुक्रवार सुबह मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे। दोनों ने ब्रह्म मुहूर्त में आयोजित भस्म आरती में हिस्सा लिया और नंदी हॉल में लगभग दो घंटे तक ध्यान और पूजा-अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने चांदी द्वार से जलाभिषेक भी किया।

मंदिर प्रबंधन समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने गौतम गंभीर का स्वागत किया और उन्हें प्रसाद व स्मृति चिन्ह भेंट किया। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि “सबसे पहली बात तो यह कि बाबा ने मुझे बुलाया। मुझे दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मंदिर की व्यवस्था बहुत अच्छी थी और दर्शन बहुत शांतिपूर्ण तरीके से हुए। मुझे विश्वास है कि बाबा मुझे फिर से बुलाएंगे और मैं जल्द ही वापस आऊंगा।”

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी शुक्रवार को मंदिर में नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की और देश एवं टीम इंडिया की सफलता की कामना की। उन्होंने आगामी मैच में बेहतर प्रदर्शन और टीम की जीत के लिए प्रार्थना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे