मप्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आनंदी गोपाल जोशी की पुण्यतिथि पर किया नमन

 


भोपाल, 26 फरवरी (हि.स.) । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देश की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा कि प्रतिकूल सामाजिक परिस्थितियों से संघर्ष कर देश की पहली महिला डॉक्टर बनने वाली, नारीत्व का अप्रतिम उदाहरण आनंदी गोपाल जोशी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। बालिका शिक्षा के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की दिशा में दिया गया आपका महत्वपूर्ण योगदान समाज के लिए सदैव प्रेरणापुंज रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश