अनूपपुर:जिले के तीनों विधानसभा की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न
कोतमा से भाजपा के दिलीप जायसवाल 22788 मतों से विजयी
अनूपपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)।विधानसभा निर्वाचन 2023 में कोतमा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप जायसवाल अपने निकटतम प्रत्याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील सराफ से 22788 मतों से विजयी हुए। रिटर्निंग ऑफीसर अजीत तिर्की ने उन्हें विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप जायसवाल को कुल 65818 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील सराफ को कुल 43030 मत प्राप्त हुए। इनके अतिरिक्त बहुजन गोंड़वाना पार्टी के प्रत्याशी काली चरण चौधरी को 786, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी गिरीश कुमार तिवारी को 225, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) की प्रत्याशी निर्मला प्रजापति को 157, वास्तविक भारत पार्टी के प्रत्याशी मदरू चौधरी को 249, समाजवार्दी पार्टी के प्रत्याशी विनोद कृष्णपाल सिंह को 322, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी सीमा केवट को 2977, निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल अली को 219, निर्दलीय प्रत्याशी अभयानंद बाबा जी को 406, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश लहरे को 543, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अनवर को 299, निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल साहू को 462, निर्दलीय प्रत्याशी सहसराम केवट को 1068, निर्दलीय प्रत्याशी हीरावती महरा को 583 तथा NOTA को 1486 मत प्राप्त हुए।
अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह 20419 मतों से विजयी घोषित
अनूपपुर (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के बिसाहूलाल सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश कुमार सिंह से 20419 मतों से विजयी हुए। रिटर्निंग ऑफीसर दीपशिखा भगत ने उन्हें विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को कुल 77110 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश कुमार सिंह को कुल 56691 मत प्राप्त हुए। इनके अतिरिक्त बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुदामा कोल को 2480, निर्दलीय प्रत्याशी गुन्जान सिंह को 560, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद कोल को 865 तथा NOTA को 2162 मत प्राप्त हुए।
पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्कों 4486 मतों से विजयी घोषित
विधानसभा निर्वाचन 2023 में पुष्पराजगढ़ (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम से 4486 मतों से विजयी हुए। रिटर्निंग ऑफीसर दीपक पाण्डेय ने उन्हें विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को को कुल 68020 मत तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम को कुल 63534 मत प्राप्त हुए। इनके अतिरिक्त कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के प्रत्याशी रमेश को 1894, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी अनिल सिंह धुर्वे को 13211, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी अमित कुमार पड़वार को 3832, विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी अमृतलाल सोनवानी को 524, निर्दलीय प्रत्याशी अभिजीत सिंह को 581, निर्दलीय प्रत्याशी छोटे को 669, निर्दलीय प्रत्याशी नर्मदा सिंह को 2720, निर्दलीय प्रत्याशी लम्मू सिंह को 1100, निर्दलीय प्रत्याशी ललित कुमार संत को 1361 तथा NOTA को 3985 मत प्राप्त हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश