भोपाल: शहर की सफाई देखने निगम कमिश्नर पहुंचे सड़कों पर

 


भोपाल, 30 अप्रैल (हि.स.)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया और विभिन्न स्थानों पर निगम अधिकारियों को समक्ष में तथा अन्य अधिकारियों को वी.सी. के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए।

निगम आयुक्त नारायन ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने तथा केन्द्रों, उनके आसपास तथा पहुंच मार्गों, गलियों आदि में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कचरा तत्काल उठवाने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में गीला-सूखा व अन्य प्रकार के कचरे के पृथक्कीकरण पर विशेष ध्यान दें ताकि मिक्स कचरा निष्पादन स्थलों पर न पहुंचे।

निगम आयुक्त नारायन ने सेमरा क्षेत्र में तीन जगह पानी की पाईप लाईन में लीकेज पाए जाने पर जोन क्र. 09 एवं 11 के प्रभारी सहायक यंत्री जलकार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया साथ ही वार्ड क्र. 37 के अंतर्गत कचरे के ढे़र/जी.वी.पी. बने होने व चांदबड़ कपड़ा मिल के पास मैदान में कचरा फैला हुआ पाए जाने व पूर्व में निर्देशित कार्य भी नहीं कराने पर संबंधित दरोगा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निगम आयुक्त ने दरोगाओं व सफाई मित्रों को सदैव कार्य स्थल पर गणवेश में ही उपस्थित रहने, अनेक स्थानों पर साफ-सफाई कराने, कचरा उठवाने तथा कचरा, गंदगी फैलाने वालांे के विरूद्ध सख्ती से स्पॉट फाईन करने के निर्देश भी दिए।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने मंगलवार को अरेरा हिल्स, लाल परेड, जहांगीराबाद, काली मंदिर, सेंट्रल लायब्रेरी, भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, गरम गढ्डा, चांदबड़, कपडा मिल, सेमरा, ऐशबाग, पुष्पा नगर, महामाई का बाग, अशोका गार्डन, अशोक विहार, प्रभात चौराहा, 80 फिट रोड आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

निगम आयुक्त नारायन ने समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों/दरोगाओं को निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और मतदान केन्द्रों सहित आसपास के क्षेत्रों व पहुंच मार्गों, गलियों आदि में बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराएं व साफ-सफाई को निरंतर बनाए रखे। निगम आयुक्त श्री नारायन ने निर्देशित किया कि सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में गीला-सूखा एवं अन्य प्रकार के कचरे के पृथक्कीकरण पर विशेष ध्यान दें और कचरा उत्सर्जन स्थल से ही पृथक्कीकरण सुनिश्चित कराएं ताकि कचरा निष्पादन स्थलों पर मिश्रित कचरा न पहुंचे।

निगम आयुक्त नारायन ने गरम गढ्डा, बिजली कालोनी मैदान की बेहतर साफ-सफाई कराने तथा रहवासियों को समझाइश देने, चांदबड पुलिया पर नाले के अंदर बड़ी मात्रा में पड़े कचरे को तत्काल क्लीयर कराने तथा पुलिया के सामने बाउंड्री के अंदर बने जी.वी.पी. को भी साफ कराने, चांदबड पुलिया के पास नाली में गोबर आदि बहाने वाले पशु पालक को नोटिस देने व चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने वार्ड क्र. 37 के दरोगा अरविन्द बलुए द्वारा कार्य स्थल पर बिना गणवेश कार्य करने, वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों, गलियों, मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के परिपालन में कार्यवाही न करने पर बलुए को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि सभी दरोगा, सफाई मित्र आदि कार्य स्थल पर गणवेश में ही उपस्थित रहना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

निगम आयुक्त नारायन ने सेमराकला क्षेत्र में पानी की पाईप लाईन में तीन लीकेजों से पेयजल सड़क पर बहता हुआ पाए जाने एवं संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सहायक यंत्री जलकार्य को तीन दिवस पूर्व लीकेज की सूचना देने के संबंध में अवगत कराए जाने पर निगम आयुक्त ने जोन क्र. 09 एवं 11 के प्रभारी सहायक यंत्री जलकार्य अविनाश ठाकरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।

निगम आयुक्त ने वार्ड क्र. 38 के सुदेश नगर नाले के पास पड़े कचरे को साफ कराने, नवीन नगर ऐशबाग क्षेत्र में पडे कचरे को तत्काल उठवाने, पुष्पा नगर नाले के पास से कचरा, मलमा उठवाने एवं बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, वार्ड 74 सेमराकला क्षेत्र में गलियों की सफाई कराने तथा दरोगा को गणवेश धारण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने वी.सी. के माध्यम से जोन क्र. 10 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर पडे सी.एण्ड.डी वेस्ट को तत्काल उठवाए तथा रोड स्वीपिंग पर भी विशेष ध्यान दें। निगम आयुक्त ने जोन क्र. 11 एवं 12 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित कि वह अपने-अपने क्षेत्रों की सभी गलियों आदि में भ्रमण कर साफ, सफाई व्यवस्था संबंधी कार्य गंभीरता से सुनिश्चित कराएं और कहीं भी जी.वी.पी. न बनने दें। निगम आयुक्त नारायन ने जोन क्र. 15 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को सम्पूर्ण भेल क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही जोन क्र. 16 एवं 17 के ए.एच.ओ. को जोन क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, जोन 20 में भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा जोन क्र. 21 के ए.एच.ओ. को निर्देशित किया कि बाणगंगा नाले को अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता से समन्वय कर बेहतर ढंग से साफ कराने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजू/मुकेश