भोपाल : निगम आयुक्त ने बीआरटीएस कॉरीडोर के शेष भाग को शीघ्रता से हटाने के दिए निर्देश

 




- निगम आयुक्त नारायन ने बी.आर.टी.एस. कॉरीडोर का किया निरीक्षण

भोपाल, 2 मई (हि.स.)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरुवार को बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने व डिवाइडर, विद्युत खंबे लगाने व सड़क के व्यवस्थीकरण संबंधी कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कॉरीडोर के शेष कार्य को प्राथमिकता के आधार पर संसाधन बढ़ाकर हटाने, डिवाइडर लगाने व विद्युत खंबे लगाने एवं सड़क के व्यवस्थीकरण कार्य को नियत समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने कॉरीडोर हटाने व अन्य कार्यों के दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्तद्वय निधि सिंह व पवन सिंह, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निगम आयुक्त नारायन ने बी.आर.टी.एस कॉरीडोर को हटाने व डिवाइडर एवं विद्युत खंबे लगाने तथा सड़क के व्यवस्थीकरण व संधारण कार्य का निरीक्षण किया और कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नर्मदापुरम रोड पर सी-21 मॉल से मिसरोद तक हटाए जा रहे कॉरीडोर का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने और मिसरोद से लगभग 300 मीटर के शेष बी.आर.टी.एस कॉरीडोर को भी शीघ्र हटाने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त ने डिवाइडर के कार्य के साथ ही विद्युत खंबों के लिए फाउंडेशन बनाने और विद्युत खंबे लगाने की कार्यवाही तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कॉरीडोर को व्यवस्थित कर डिवाइडर लगाने का कार्य तेज गति से करने और मुख्य मार्ग को बेहतर बनाने को कहा। निगम आयुक्त ने कॉरीडोर हटाने के उपरांत संसाधन बढ़ाकर सड़क के व्यवस्थिकरण एवं संधारण सहित अन्य सभी कार्यों को नियत समयावधि में पूर्ण करने, कॉरीडोर हटाने व अन्य कार्यों के दौरान रस्सी, बैरीकेट्स आदि लगाकर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश