ग्वालियर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण, स्वच्छता, सिटी ऑफ म्यूजिक जैसे विषयों पर हुआ मंथन

 


- कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई शिक्षाविदों की बैठक

ग्वालियर, 22 नवंबर (हि.स.)। शहर के वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण, शहर की सड़को को कचरा मुक्त करना, यूनेस्को द्वारा सिटी ऑफ म्यूजिक घोषित होने का लाभ उठाकर ग्वालियर में पर्यटन को बढावा और नई पीढी को हिंसात्मक प्रवृति और लड़ाई-झगडे से दूर रखने जैसे रचनात्मक विषयों पर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्याक्षता में बुधवार को हुई शिक्षाविदों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में गहन विचार मंथन किया गया। साथ ही इन रचनात्मक विषयों को साझा प्रयासों से प्रभावी ढंग से धरातल पर लाने के लिए रणनीति भी बनाई गई।

यहाँ संभाग आयुक्त कार्यालय में बुधवार को हुई बैठक में जीवाजी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. कुमार रत्नम, मेडीकल कॉलेज के डीम डॉ अक्षय निगम, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पाण्डेय, अपर आयुक्त नगर निगम विजयराज, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सिंह सेंगर तथा निजी विश्व विद्यालयों के अधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

वायु प्रदूषण और स्वच्छता पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों करेंगे इंटर्नशिप

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि एयर पोल्यूशन ग्वालियर शहर के लिए विशेष चिंता की बात है। इससे निपटने के लिए नई पीढी की भी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न विश्व विद्यालयों के कुलपतियों एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा से कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छ भारत मिशन पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराएँ। इस काम मे जिला प्रशासन से पूरा सहयोग दिलाया जाएगा।

शहर के हर वार्ड में विद्यार्थी जलाएंगे पर्यावरण की रक्षा व स्वच्छता की अलख

संभाग आयुक्त सिंह ने कहा कि शहर में जन जागरूकता अभियान के जरिए ऐसा वातावरण बनाएँ, जिससे लोग सड़क के किनारे व सड़क पर कचरा न फेंके। उन्होंने कृषि विश्व विद्यालय के तकनीकी सहयोग लेकर शहर की सड़कों को डस्ट फ्री बनाने पर भी बल दिया। साथ ही कहा शहर में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करने के लिए हर वार्ड में अलग-अलग स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थिंयों को जिम्मेदारी सौंपे। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और विश्व विद्यालय के सहयोग से प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी बैठक में दिए।

शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों का कैलेंडर तैयार होगा

यूनेस्को द्वारा ग्वालियर शहर को म्यूजिक सिटी घोषित किए जाने का फायदा उठाकर ग्वालियर शहर को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है। संभाग आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में शासकीय व निजी संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गतिविधियों को एक कैलेंडर में एकीक्रत किया जाएगा। साथ ही स्कूल-कॉलेज में शास्त्रीय संगीत को बढावा देने के लिए विशेष प्रयास होंगे। इसके लिए धन की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरने के प्रयास होंगे

ग्वालियर- चंबल अंचल की बेहतर छवि बनाने की कडी में ग्वालियर जिले के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरने के प्रयास स्कूल व कॉलेज स्तर से होंगे। जिससे युवा हिंसा और लड़ाई-झगडे से दूर रहकर अपनी क्षमता का इस्तेमाल स्वयं के और देश के विकास में कर सकें। इस दिशा में योग, आर्ट ऑफ लिविंग और अन्य गतिविधियों से बच्चों व युवाओं को जोडा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश