अनूपपुर: पीएम पोषण संचालन में लापरवाही, अनियमितता पर 11 स्कूलों के 6 स्व सहायता समूहो का अनुबंध समाप्त

 


अनूपपुर। , 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में लापरवाही और अनियमितता पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ अर्चना कुमारी ने 11 स्कूलों से जुड़े 6 स्व सहायता समूहों का अनुबंध समाप्त करने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया हैं।

इन समूहों पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार के वितरण में गंभीर अनियमितताएं बरतने का आरोप था। हाल में जिला पंचायत सीईओ ने जिले के चारों विकासखंडों - अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ली, जिसमें पोषण आहार वितरण में खामियां सामने आईं। योजना का संचालन बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। संबंधित स्कूलों की शाला प्रबंधन समितियों को पीएम पोषण योजना के संचालन का दायित्व सौंपा गया है।

इन स्वसहायता समूहों का अनुबंध समाप्त

जिन स्कूलों के स्व सहायता समूहों का अनुबंध समाप्त किया गया है, उनमें एकीकृत प्राथमिक विद्यालय रामनगर, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सल्हारों, प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय चोलना, प्राथमिक विद्यालय बचहा टोला, प्राथमिक विद्यालय बंधवाटोला, प्राथमिक विद्यालय जर्राटोला, प्राथमिक विद्यालय अगरियान टोला, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय करौंदी और प्राथमिक विद्यालय कोलान टोला शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिन स्कूलों के समूहों का अनुबंध रद्द किया गया है, वहां बाद में नए स्व सहायता समूहों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला