इंदौरः बायपास के अर्जुन बड़ौदा और बेस्ट प्राइस के सामने के ब्रिज का निर्माण जनवरी माह के अंत तक होगा पूरा
- मंत्री सिलावट ने अर्जुन बडौदा ब्रिज की प्रगति का मौके पर पहुंचकर लिया जायजा, कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
इंदौर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को इंदौर के सांवेर क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बायपास रोड पर निर्माणाधीन अर्जुन–बड़ौदा ब्रिज के कार्यों की प्रगति का स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया। मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्रिज का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ हर हाल में जनवरी माह के अंत तक पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य की गति बढ़ाई जाए, 24 घंटे निर्माण कार्य जारी रहे और आवश्यकता अनुसार श्रमिकों की संख्या भी बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि यह ब्रिज यातायात की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए ब्रिज निर्माण पूर्ण होने तक डायवर्सन मार्ग की मरम्मत, पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था तथा सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के बावजूद यातायात बाधित नहीं होना चाहिए।
मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में बेस्ट प्राइस के सामने निर्माणाधीन ब्रिज की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस ब्रिज को भी जनवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के प्रयास किए जाएँ। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के रीजनल अधिकारी श्रवण कुमार सिंह से मोबाइल पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। सिलावट ने कहा कि इन दोनों महत्वपूर्ण ब्रिजों का शीघ्र निर्माण क्षेत्र के नागरिकों, व्यापारियों तथा आम वाहन चालकों के लिए अत्यंत राहत प्रदान करेगा। प्रशासन और निर्माण एजेंसी समन्वय से कार्य कर समय सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
मंत्री सिलावट ने किया सांवेर क्षेत्र का सघन भ्रमणजल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। इस दौरान वे हाल ही में विभिन्न दुर्घटनाओं में असमय मृत हुए बच्चों के परिजनों से मिले। मंत्री सिलावट ने परिजनों को ढांढस बंधाया, दिवंगत बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मांगलिया में वे वाहन दुर्घटना में मृत बालिका भाग्यश्री गोस्वामी के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इसी प्रकार चाइना मांझे (धागे) से हुई दुर्घटना में मृत बालक गुलशन जाटव के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की तथा परिवार को एकमुश्त 6 माह का राशन उपलब्ध कराने की बात कही। मंत्री सिलावट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर