शाजापुरः भगवान श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्सव के रूप में मनाया गया
- राजराजेश्वरी माता मंदिर में 11000 दीप जलाकर सजावट की गई
शाजापुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में सोमवार को संपन्न हुए भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को शाजापुर जिले में उत्सव के रूप में मनाया गया। जिले के लगभग सभी मंदिरों में समारोह आयोजित हुए। अयोध्या में संपन्न हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। शाम को नागरिकों ने आतिशबाजी कर दीपावली की तरह उत्सव मनाया।
उत्सव के कार्यक्रम में शाजापुर जिला मुख्यालय के राजराजेश्वरी माता मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। आज शाम को मंदिर परिसर में 151 दीपों की दीपमाला को स्थानीय विधायक अरूण भीमावद ने प्रज्वलित किया। इस दौरान कलेक्टर ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र नाथ पाण्डे, तहसीलदार मधु नायक, सीएमओ डॉ मधु सक्सेना, आशीष नागर, पंडित सुनील नागर, गोविन्द नायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर में 11 हजार दीपों को प्रज्वलित कर आकर्षक सज्जा की गई थी। यहां 11 हजार दीपों की माला श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर आतिशबाजी भी की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश