मंदसौर: स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सो रहे कांग्रेसी

 




मंदसौर, 19 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई हैं। मंदसौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा जमा लिया है। मंदसौर में भी कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर गादी रजाई तकीेये लेकर डेरा डाले हुए हैं।

कांग्रेस नेता पंकज जोशी ने रविवार को बताया कि प्रदेश में जनता ने एक बार पुनः कांग्रेस को बहुमत दिया है ऐसे में भाजपा को ईवीएम से छेडखानी कर सकती है ऐसे में हम लोग स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश