दतिया : कांग्रेस के महेश गुलवानी बने भाजपा के कमल निशानी
दतिया, 20 अप्रैल (हि.स.)। पिछले 36 वर्षों से कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे एवं वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश महासचिव दतिया के महेश गुलवानी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली तथा अपने नए सफर की शुरुआत की। भोपाल में प्रदेश कार्यालय पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचैरी, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तथा वर्तमान कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुलवानी को भाजपा निशान का अंगवस्त्र पहनकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं शुभकामनाएं दी।
गुलवानी के साथ दतिया सिंधी समाज के आधा सैकड़ा व्यापारी एवं समाजसेवी जो पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के करीबी माने जाते हैं वे भी गुलवानी के साथ उनके उत्साहवर्धन के लिए भोपाल पहुंचे तथा पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात भी की।
उल्लेखनीय है कि गुलवानी का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचैरी एवं वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत से गहरे संबंध माने जाते हैं। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद गुलवानी ने कहा कि उनके कांग्रेस पार्टी छोड़ने का कारण केवल और केवल वरिष्ठ नेताओं का सम्मान एवं कार्यकर्ताओं के बातों की अनसुनी सबसे बड़ा कारण है पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचैरी एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे बड़े उदाहरण है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश