मुरैना: कांग्रेस ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को बनाया प्रत्याशी
मुरैना, 6 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को लोकसभा के लिये प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उनके हाउसिंग बोर्ड कार्यालय पर समर्थकों द्वारा आतिशबाजी की जा रही है। मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू पर भरोसा जताते हुये चुनावी मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू का सम्पूर्ण परिवार कृषि के साथ शिक्षा, ऑटोमोबाइल, समाजसेवा तथा राजनीति में कार्यरत है।
सुमावली विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2013 में निर्वाचित हुये सत्यपाल सिंह सिकरवार वर्ष 2009 में मुरैना जिला पंचायत के अध्यक्ष पद भी निर्वाचित हुये थे। विधायक बनने के बाद जिला पंचायत के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था। इनके पिता गजराज सिंह सिकरवार सुमावली विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं जबकि बड़े भाई सतीश सिंह सिकरवार ग्वालियर पूर्व से विधायक निर्वाचित हुये हैं वहीं उनकी भाभी श्रीमती शोभा सिकरवार वर्तमान में ग्वालियर नगरनिगम की महापोर हैं। इनके चाचा वृन्दावन सिंह सिकरवार को मुरैना की राजनीति में जोड़तोड़ का माहिर माना जाता है। यह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये थे।
कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के चचेरे भाई मानवेन्द्र सिंह सिकरवार गांधी भी मुरैना जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने की प्रतीक्षा मुरैना-श्योपुर जिले में विगत दो मार्च से की जा रहीं थी क्येांकि इसी दिन भाजपा ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर को अपना प्रत्याशी घेाषित कर चुनावी मैदान में उतार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र गौतम