मप्र विस चुनावः तथ्यहीन आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है कांग्रेसः प्रह्लाद पटेल
भोपाल, 6 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस विरोधाभासी और तथ्य से अलग आरोप लगाकर हमेशा विकास की चर्चा से दूर रहना चाहती है। मतदान का समय निकट आ रहा और कांग्रेस को हार का आभास हो गया है, इसलिए वह लगातार मनगढ़ंत और तथ्यहीन आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री पटेल सोमवार को भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता ने नैतिक रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जब वह यह कहती हैं कि किसी वीडियो कि वह पुष्टि नहीं करती और उसके बाद लगातार अनर्गल आरोप क्यों लगाए गए। यह आदर्श आचार संहिता का नैतिक रूप से उल्लंघन है।
कांग्रेस हल्के स्तर की राजनीति कर रही
केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस हल्के स्तर की राजनीति पर आ गई है, जो उसका इतिहास रहा है। भाजपा जिस प्रकार से जन समर्थन मिल रहा है उससे कांग्रेस को चुनाव में बुरी तरह हारने का डर सताने लगा है। इसलिए वो जनता को विडियो दिखा रही है, जिसको वो खुद कह रही कि हम पुष्टि नहीं करते। इसलिए जब भी कभी ऐसे अवसर आते हैं तो हमेशा की तरह कांग्रेस झूठी बातों को जोर से चिल्काकर सच्चा दिखाने की कोशिश करती है।
कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप सही लगाए
पटेल ने कहा कि मैंने खुद ने कमलनाथ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, लेकिन हमने सही आरोप लगाए। हमारे आरोपों का आज तक कमलनाथ ने जवाब नहीं दिया। 100 करोड़ का कृषि यंत्र खरीदी घोटाला, इनकम टैक्स के छापे में 281 करोड़ जो बरामदगी हुई थी। 1350 करोड़ से ज्यादा का टैक्स चोरी का मामला। किसान कर्ज माफी के नाम पर 2000 करोड रुपये का घोटाला। सिंचाई परियोजनाओं में लगभग 877 करोड रुपये का घोटाला, 63 करोड़ का मोबाइल घोटाले पर कांग्रेस आज तक कोई जवाब नहीं दे पाई। इसके अलावा 4100 करोड रुपये का सिंचाई कॉम्प्लेक्स घोटाला, आगस्ता वैस्टलेंड हेलिकॉप्टर घोटाला 7600 करोड़ और 700 करोड़ की दलाली में उनके भतीजे का नाम सामने आया था। 165 दिन में अफसरों के ट्रांसफर में घोटाला सामने आए, लेकिन कमलनाथ के पास आज तक कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस ने इन सब पर चुप्पी साध रखी है।
नरेंद्र सिंह तोमर की छवि बिगाड़ने की कोशिश
पटेल ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर चार दशक से साफ-सुथरी राजनीति के लिए देश भर में सम्मान के साथ जाने जाते हैं। उनके बेटे को ढाल बनाकर कांग्रेस अब ओछी राजनीति करना चाहती है, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होगा। जिस वीडियो को कांग्रेस दिखा रही है उसमें नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो सिर्फ दिख रहा। दूसरा कौन व्यक्ति है वह नजर नहीं आ रहा। तोमर ने खुद शिकायत कर जांच की मांग की है और प्रशासन से आग्रह किया है कि जब तक सत्यता सामने नहीं आ जाती तब तक इस वीडियो को डीलिट किया जाए। मैं और हमारी पार्टी भाजपा कांग्रेस की इस छोटी हरकत की घोर निंदा करती है।
छत्तीसगढ़ के घोटाले से ध्यान हटाना चाहती है कांग्रेस
केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो महादेव ऐप घोटाला सामने आया है। कांग्रेस उससे सबका ध्यान हटाना चाहती है। वहां 508 करोड़ का घोटाले में सीएम तक का नाम सामने आ रहा। गोबर और शराब घोटाला किसी से छिपा हुआ नहीं है,लेकिन कांग्रेस कोई बात नहीं करना चाहती। इसी तरह राजस्थान में लाल डायरी का मामला सबके सामने है। कांग्रेस में वसूली होती रही है यह उनका इतिहास है। जब उनका शीर्ष नेतृत्व जमानत पर हो तो कांग्रेस को इस तरह के झूठे आरोप नहीं लगाना चाहिए। लोकतंत्र और मध्यप्रदेश की स्वच्छतापूर्ण राजनीति के लिए कांग्रेस को इस तरह की छोटी हरकतों को नहीं करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा