मंदसौर: नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक को गौरव दिवस कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर कांग्रेस पार्षदों ने ली आपत्ति

 


मन्दसौर, 7 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुवार को नपा के कांग्रेस पार्षद दल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मिलकर नव निर्वाचित विधायक विपिन जैन को मन्दसौर गौरव दिवस में आमंत्रित नहीं करने पर आपत्ति दर्ज कराई। पार्षदों ने ज्ञापन देकर कहा कि समस्त कांग्रेस पार्षद गौरव दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर पार्षद पिंकी सोनी, कमरूनिशा अंसारी, तबस्सुम अंसारी, प्रीतम पंचोली, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सोनी लाल और आरिफ अंसारी उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्षदों ने ज्ञापन में कहा कि मन्दसौर नगरपालिका परिषद द्वारा मन्दसौर गौरव दिवस मनाया जा रहा है जिसके विधिवत आमंत्रण पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम से वितरित किये गये हैं। आप शासन के प्रतिनिधि हैं और यह आयोजन सरकारी स्तर का है, लेकिन इस आयोजन में मन्दसौर के निर्वाचित विधायक विपिन जैन को इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित नहीं किया गया है। आप शासन के प्रतिनिधि हैं इसलिये आपका यह दायित्व है कि चुने हुए विधायक को सरकारी आयोजनों में बुलायें। आपके इस कृत्य का हम समस्त पार्षद विरोध करते हैं। इसको तुरन्त सुधारा जावे नये आमंत्रण पत्र छपाकर ससम्मान विधायक जैन को आमंत्रित किया जावे, जिससे की लोकतांत्रिक मर्यादाओं का निर्वहन हो। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम समस्त कांग्रेस पार्षद नगरपालिका द्वारा आयोजित इस गौरव दिवस का बहिष्कार करेगें।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया