भोपाल: परिणाम से पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे कमलनाथ की जीत के बधाई पोस्टर

 


भोपाल, 2 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के लोग अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन इन दावों के बीच भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ की जीत पर बधाई के पोस्टर लग गए हैं। पोस्टर में कमलनाथ की गुलदस्ता लिए तस्वीर है, जिसमें लिखा है 'जनता का देने साथ, फिर आ रहे हैं कमलनाथ।' इस पोस्टर की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हफीज और उपाध्यक्ष मीडिया विभाग मप्र कांग्रेस कमेटी की ओर से लगवाया गया है। चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के दफ्तर में बैठकों का दौर भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश