होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रति भी बढ़ रहा विश्वासः संभागायुक्त डॉ. शर्मा
- होम्योपैथी वेलनेस सेंटर में एडवांस थेरेपी सिस्टम से होगा इलाज
भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि जनमानस में होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के प्रति भी निरंतर विश्वास लगातार बढ़ रहा है। इसलिए शासकीय होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सालय में आने वाले रोगियों की चिकित्सा सुविधाओं एवं सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए हर सकारात्मक पहल की जाए।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा मंगलवार को शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं हकीम सैयद जिया उल हसन शासकीय (स्वशासी) यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय की स्वशासी समिति की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक का आयोजन संभागायुक्त डॉ. शर्मा की अध्यक्षता में पं. खुशीलाल आयुर्वेद संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में किया गया।
बैठक में होम्योपैथी कॉलेज में संचालित योग वेलनेस सेंटर में दक्ष स्टॉफ एवं नेचुरोपैथी थेरेपी के लिए स्टॉफ के अनुमोदन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नवीन होम्योपैथी वेलनेस सेंटर में ओबेसिटी, पेन मैनेजमेंट, हाइपरटेंशन, डाइबिटीज, स्किन केयर के लिए एडवांस थेरेपी एवं फुल बॉडी मसाज की नवीन सुविधा अब आमजन को मिलने लगेगी। फुल बॉडी मसाज प्रति सिटिंग 200 रूपए एवं एडवांस थेरेपी प्रति सिटिंग 300 रूपए दर निर्धारित की गई। इसके साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति समूह में सिकल सेल डिसआर्डर में शोध कार्य के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों के मानदेय प्रस्ताव को अनुमोदन किया गया। चिकित्सालय में सांची बूथ स्थापित किए जाने एवं एनबीएच के मापदण्डानुसार चिकित्सालय में फायर फायटिंग सिस्टम लगवाने के लिए 16 लाख रुपये का अनुमोदन कर पीडब्ल्यूडी से कार्य कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जैव चिकित्सा अपशिष्ट के कलेक्शन एवं निष्पादन के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। महाविद्यालय में होम्योपैथी वेलनेस सेंटर तथा पुस्तकालय की समग्र व्यवस्था के लिए कलेक्टर दर पर आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
यूनानी महाविद्यालय की कार्यकारिणी की बैठक
हकीम सैयद जिया उल हसन शासकीय (स्वशासी) यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल की कार्यकारिणी की बैठक में महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित महिला छात्रावास की सुरक्षा के दृष्टिगत बाउन्ड्री वॉल पर तार फेंसिंग एवं सी.सी.टी.वी. केमरे लगाए जाने के साथ छात्रावास के संचालन के लिए स्टॉफ से संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। साथ ही एन.सी.आई.एस.एम. के मापदण्डानुसार महाविद्यालय में कक्षाओं के विस्तार एवं डिजिटल क्लास रूम संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। चिकित्सालय के रोगियों के लिए लेब जाँचों की सुविधा बढ़ाये जाने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, प्राचार्य शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महा विद्यालय एवं चिकित्सालय डॉक्टर एसके मिश्रा, डॉ सुनीता तोमर अधीक्षक चिकित्सालय, डॉ. एस.के. अवस्थी, डॉ. मुकेश कवीश्वर, डॉ. अजय सिंह परिहार,डॉ. चेतना पांडे, और हकीम सैयद जियाउल हसन, शासकीय यूनानी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. महमूदा बेगम, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सलीम अहमद, डॉ. कहकशा जाफ़री, डॉ. महफूज उर रहमान, डॉ मो. नसीम खान,आयुष विभाग के अधिकारीगण, कॉलेज के आमंत्रित सदस्य, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश