सतनाः राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
सतना, 29 जून (हि.स.)। प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शनिवार को सतना प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय सतना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई ढंग से नहीं होने एवं चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर राज्यमंत्री ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वार्डो में भर्ती से मरीजों और परिजनों से भी चर्चा की और भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकीय स्टॉफ को सभी मरीजों को त्वरित एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हों एवं स्वच्छता मानकों के अनुसार परिसर की सफाई मेंटेन करना सुनिश्चित करें। राज्यमंत्री ने अस्पताल के अंदर पान, गुटखा खाकर परिसर को गंदा करने वाले व्यक्तियों पर स्पॉट फाइन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा