बड़वानीः राज्यसभा सांसद ने किया शालाओं का औचक निरीक्षण

 


बड़वानी, 27 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने शनिवार को जिले के विकासखंड बड़वानी की शासकीय माध्यमिक विद्यालय काचली खोदरी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय चुना भट्टी(कालाखेत), एकीकृत शाला माध्यमिक विद्यालय बड़गांव, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बंधान का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान संस्था में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोष जनक नहीं होने पर निराशा व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर को जाना तथा शिक्षकों से चर्चा कर शाला में विद्यार्थियों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश