अनूपपुर: कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपर कलेक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत
अनूपपुर, 29 मई (हि.स.)। महिला और बाल विकास विभाग में पदस्थ ऑपरेटर ने अपर कलेक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को इस मामले की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की है। वहीं अपर कलेक्टर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
शिकायतकर्ता ऑपरेटर लखनलाल साहू ने शिकायत में बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ हॅू। गत दिनों अपर कलेक्टर अमन वैष्णव जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण पर आये थे। जहां अपने सीट पर खड़े होकर सभी कर्मचारियों की तरह उसने भी अपर कलेक्टर का अभिवादन किया। इसके बाद वह आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन के संबंध में पर्यवेक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर से विद्युत कनेक्शन के सत्यापन संबंधी विभागीय जानकारी लेने के लिए फोन पर बात करने लगा। जिससे नाराज होकर अपर कलेक्टर ने उसे कहा कि 'ए हीरो तुम्हें समझ में नहीं आता है' जिस पर मैंने सॉरी कहते हुए निवेदन किया कि सर पहले से कॉल निरंतर था।
लखनलाल साहू ने आरोप लगाया कि इस पर अपर कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात कर रहा है क्या? जूता मारुंगा, तुम्हें तो सुबह-शाम दो-दो डण्डे पड़ने चाहिए। जिसकी शिकायत उसने कलेक्टर कार्यालय में दर्ज कराते हुए अपर कलेक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है।
अपर कलेक्टर बोले- आरोप बेबुनियाद
वहीं इस मामले पर अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश