ग्वालियरः एसआईआर मैपिंग व गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश

 


- कलेक्टर रुचिका चौहान डबरा पहुँचीं, एसआईआर की समीक्षा की

ग्वालियर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान शुक्रवार को औचक निरीक्षण के लिए डबरा पहुंची। उन्होंने यहां विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि शेष गणना पत्रकों की मैपिंग एवं डिजिटाइज्ड करने का काम जल्द से जल्द पूर्ण करें, जिससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पूर्ण हो सके।

एसआईआर की समीक्षा के बाद उन्होंने लोगों की समस्यायें व कठिनाइयां भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि वे एसआईआर कार्य में भी सहयोग करें। जिन मतदाताओं ने अभी तक गणना पत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध नहीं कराए हैं, उन्हें बताएं कि गणना पत्रक जमा नहीं किए तो आप के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे। कलेक्टर ने इस दौरान एसआईआर में संलग्न बीएलओ को प्रोत्साहित किया। साथ ही स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय महत्व के एसआईआर कार्य में संलग्न बीएलओ का सम्मान व सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर