लोकसभा चुनाव: ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट की कमिशनिंग प्रारम्भ

 


- मतदान के लिये किया जा रहा तैयार

जबलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मतदान में इस्तेमाल की जाने वाली ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को मतदान के लिये तैयार करने (कमिशनिंग) का कार्य बुधवार से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रारंभ हुआ।

ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियरों की देखरेख में प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। कमिशनिंग के लिये विधानसभावार 17 से 30 टीमें तैनात की गई हैं। पहले दिन कमिशनिंग का कार्य देर शाम तक जारी रहा और एक हजार 253 बैलट यूनिट तथा 626 कंट्रोल यूनिट एवं ईव्हीएम व्हीव्हीपेट की कमिशनिंग की गई। ईव्हीएम मशीनों को मतदान के लिये तैयार करने का कार्य जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के आठ कक्षों में किया जा रहा है। जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में शामिल जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम की कमिशनिंग के लिये एक-एक कक्ष निर्धारित किया गया है।

मतदान के लिये ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों की कमिशनिंग में रिजर्व सहित ईव्हीएम की बैलट यूनिटों में मतपत्र चस्पा किये जा रहे हैं तथा कंट्रोल यूनिटों में बैटरी लगाकर रैंडम आधार पाँच प्रतिशत मशीनों का चयन कर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों अथवा उनके अभिकर्ताओं के समक्ष मॉकपोल किया जा रहा है। मॉकपोल में प्रत्येक मशीन पर एक हजार का वोट डाले जा रहे हैं तथा व्हीव्हीपेट की पर्चियों से उनका मिलान करने और मॉकपोल का डेटा क्लियर करने के बाद मतदान के लिये पूर्णतः तैयार मशीनों को स्विच ऑफ कर कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांगरूम में रखा जा रहा है । मतदान के लिये ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों की कमिशनिंग कार्य लगभग चार से पाँच दिन तक चलने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश