सागरः संभागायुक्त ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण
May 23, 2024, 23:08 IST
सागर, 23 मई (हि.स.)। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के साथ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टीकमगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये बनाये गये मतगणना केन्द्र/स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. रावत ने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिये की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश