मंदसौर: काम्बिंग गश्त के दौरान पांच सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने पकड़े 80 स्थायी वारंटी

 


मंदसौर 28 फरवरी (हि.स.)। जिले में पुलिस ने काम्बिंग गश्त करते हुए रातभर मशक्कत की। पांच सौ पुलिस अधिकारी कर्मचारी रातभर अपराधियों की धरपकड़ करते रहे।

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि इसके लिए पुलिस ने कुल पैतालीस टीमें जिले में बनाई थी। इस दौरान कुल 80 स्थायी वारंटी पकड़े गए एवं 71 गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाये जाकर कुल 156 वारंट तामिल करवाए गए। पुलिस के द्वारा हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की चेकिंग कर 80 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये। पुलिस के द्वारा हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की चेकिंग करते कुल 96 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 89 गुंडा, बदमाश चेक करते कुल 186 हिस्ट्रीशीटर, गुंडा बदमाशों की चैकिंग की गई। पुलिस के द्वारा 25 आर्म्स एक्ट के 02 प्रकरणों, मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 05 कार्यवाही की गई।

जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 71 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई।

शराब भी पकड़ी

कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 25 प्रकरणों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 117.99 लीटर कुल कीमती 28370 रू की अवैध शराब जब्त की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया