धारः एम्बुलेंस-बाइक के बीच सीधी भिड़त, तीन लोगों की मौत
धार, 30 जून (हि.स.)। जिले के बाकानेर पुलिस चौकी क्षेत्र में मनावर-खलघाट रोड पर शनिवार की रात जननी 108 एंबुलेंस और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के भेजे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद एम्बेलेंस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बाकानेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की मनावर से बाकानेर जा रही एंबुलेंस क्रमांक सीजी-04, एनजेड-6067 ने कोलीपुरा गांव में बाइक क्रमांक एमपी 09 वीबी-7778 को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कान्हा मुवेल (20) और राकेश निंगवाल (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबू रुखडिया (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव और घायल को मनावर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बाबू को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गय, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बाकानेर पुलिस चौकी प्रभारी गोरेलाल शुक्ला ने बताया कि तीनों युवक अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ महेश्वर घूमने गए थे। लौटते समय रात में हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एंबुलेंस चालक की तलाश की जा रही है। वहीं, बाकानेर बीएमओ डॉ. वीरेंद्र धार्वे ने बताया कि सिर समेत दूसरे अंगों में गंभीर चोट लगने से तीनों युवकों की मौत हुई है। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंप दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा