महाविद्यालय के छात्र ने की आत्महत्या
उज्जैन, 9 अक्टूबर (हि.स.)। तराना में रहने वाले युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पाेस्टमार्टम कराया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पारस पुत्र शिवनारायण मालवीय 23 वर्ष निवासी तराना, माधव कॉलेज उज्जैन में बीए फाइनल का छात्र था। मंगलवार देर शाम को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पारस के भाई सोनू ने बताया कि मंगलवार को उसके परिजन रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने देवास गए थे। देर शाम काे पारस खेत पर पहुंचा और जहर खाने के बाद पिता को फोन किया। जब उन्होंने स्वयं के देवास में होने की बात कही तो पारस ने अपने अंकल मिथुन को फोन पर सूचना दी और कहा कि मुझे बचा लो। काका व अन्य परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पारस की मृत्यु हो गई। भाई सोनू ने बताया कि पारस ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल