सतनाः मैहर कलेक्टर ने रेण्डम फोन लगाकर पटवारी की ली लाइव लोकेशन
सतना, 9 मई (हि.स.)। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने राजस्व विभाग के कार्यों में गति लाने और आम लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए तीनों तहसीलों मैहर, अमरपाटन, रामनगर में पटवारी हल्का में सप्ताह में दो दिन पटवारियों के बैठने के दिन निर्धारित किए हैं। इसके अनुसार मैहर जिले में प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पटवारी अपने संबंधित हल्का मुख्यालय में सोमवार और गुरुवार को दिनभर बैठते हैं तथा ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण करते हैं।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों से कहा है कि पटवारियों के निर्धारित दिवसों में उनकी उपस्थिति की लाइव लोकेशन लें। सभी पटवारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इन दिवसों में मुख्यालय उपस्थिति की लाइव लोकेशन देंगे।
गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान कलेक्टर रानी बाटड ने तीनों तहसीलों के एक-एक पटवारी को फोन लगाकर उनसे चर्चा की और लाइव लोकेशन लेकर दिनभर किए गये कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मैहर के अमझर हल्का पटवारी से दूरभाष पर बातचीत कर समग्र लिंकिंग की ई-केवायसी और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में और गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर का मानना है कि सप्ताह में दो दिवस पटवारी अपने मुख्यालय पर रहकर रोजमर्रा के कार्यों का निष्पादन करेंगे, तो आम ग्रामीणजनों की समस्या का मौके पर निराकरण संभव होगा तथा तहसील और जिला स्तर आने वाली राजस्व संबंधी लगभग आधी शिकायतें कम हो जायेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश