गुनाः कलेक्टर-एसपी द्वारा टेकरी पर हनुमान उत्सव की तैयारी का लिया जायजा

 




गुना, 21 अप्रैल (हि.स.)। टेकरी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष मेले का आयोजन 23 अप्रैल 2024 को होगा। टेकरी पर आयोजित होने वाले मेले के दौरान आवश्यक तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एबी रोड से डायवर्सन रोड को ठीक किया जाये। श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैनर लगाये जाएं। लाइव दर्शन के टेलीकॉस्ट के लिए एलईडी विभिन्न स्थानों पर लगाये जाएं। उन्होंने परिसर व मेला में स्थित दुकानों की खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में चिकित्सा व्यवस्था के लिए पांच एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए चार फायर ब्रिगेड उपलब्ध रहेगी। मेला परिसर में पेयजल के लिए बूढे़ बालाजी स्थित पानी की टंकी, मंदिर परिसर की पानी की टंकी से पानी की सप्लाई सतत जारी रहेगी, साथ ही पर्याप्त संख्या में टैंकरों के द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थल, कंट्रोल रूम व्यवस्था, मेला परिसर से श्री हनुमान टेकरी मंदिर परिसर के पैदल मार्ग पर व्यवस्था, मेला परिसर से टेकरी मंदिर की सीढि़यों पर व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 बायपास पुराना एबी रोड क्रमांक 03 पर तथा साईड में वाहनों को सुलभ संचालन हेतु व्यवस्था, मेले की संपूर्ण विद्युत प्रवाह व्यवस्था, जल, बैरिकेट्स एवं बांस बल्ली, डिवाईडरों की रंगाई-पुताई, मेला परिसर में नीचे कंट्रोल रूम आदि का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी रवि मालवीय, डिप्टी कलेक्टर अमित सोनी, डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, तहसीलदार जीएस बैरवा, तहसीलदार कमल मण्डेलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के सब इंजीनियर बीबी गुप्ता सहित मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया जिला जेल का संयुक्त निरीक्षण

जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन कर कारागार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। इसमें कोई ढिलाई न हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जेल अधीक्षक को दिए। उन्होंने रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा एवं जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ जिला जेल का बारीकी से निरीक्षण किया।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सजा प्राप्त एवं विचाराधीन कैदियों की बैरक व उनकी भोजन व्यवस्था देखी। इस दौरान कैदियों के बैरकों की सूक्ष्मता से जांच की गई। साथ ही जेल मैन्युअल के अनुसार की गईं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। जेल अधीक्षक द्वारा जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश