जबलपुरः कलेक्टर-एसपी ने लिया दशहरा चल समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा

 


जबलपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में मंगलवार को दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान शहर में जगह-जगह रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन कर रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई। इसके बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया, जो बुधवार सुबह तक जारी रहेगा।

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मंगलवार शाम को तीन पत्ती चौक से हनुमानताल तक पैदल भ्रमण कर दशहरा चल समारोह एवं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारी बाद में भटौली स्थित विसर्जन कुंड भी पहुँचे और यहाँ डयूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश