रीवाः कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
- कंदैला नलजल योजना से 31 दिसम्बर तक सभी गांव में पानी पहुंचाने के निर्देश
रीवा, 6 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि कंदैला समूह नलजल योजना के सभी निर्माण कार्य पूरे कराकर 31 दिसम्बर तक सभी 113 गांवों में पानी पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि कई बार समय वृद्धि के बावजूद इस नलजल योजना के निर्माण कार्य में अपेक्षा के अनुसार तेजी नहीं है। इसमें किसी भी तरह की कठिनाई को तत्काल दूर किया जाएगा। अतिरिक्त मशीनें तथा श्रमिक तैनात कर गांव में पाइपलाइन बिछाने, स्टैण्ड पोस्ट लगाने एवं घरों में कनेक्शन देने का कार्य समय सीमा में कराएं। पीएचई विभाग के अधिकारी नलजल योजना से दिए जा रहे पानी की गुणवत्ता की नियमित जाँच करें। नलजल योजना के निर्माण, संचालन तथा संधारण की कठिनाईयों को दूर करने के लिए सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्वसहायता समूह एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ बैठक आयोजित करें। इसकी मॉनीटरिंग जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि रीवा बाणसागर समूह नलजल योजना कार्य तेजी से पूरा कराएं। वन भूमि से अनुमति के लिए तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें। पाइपलाइन बिछाने तथा टंकियों के निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कराएं। हनुमना में सर्वे का काम तत्काल पूरा कराएं। टमस समूह नलजल योजना का निर्माण कार्य आरंभिक चरण में है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा इंटेक वेल के निर्माण के साथ-साथ टंकियों के निर्माण एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से पूरा कराएं।
पीएचई विभाग की नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लंबित निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए विशेष प्रयास करें। पूर्ण नलजल योजनाओं का संचालन स्वसहायता समूह अथवा ग्राम स्तरीय समिति से कराने के लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ बैठक आयोजित करें। पूर्ण नलजल योजनाओं की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपें।
बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक रीवा चित्रांशु ने बताया कि कंदैला समूह नलजल योजना का कार्य 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। अभी 19 गांवों में लीकेज की समस्या के कारण पूरे गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसे शीघ्र ही दूर किया जाएगा। रीवा बाणसागर समूह नलजल योजना में इंटेक वेल तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जारी है। वन विभाग के साथ संयुक्त सर्वेक्षण कर लिया गया है। पानी की टंकियाँ जिंक और एल्युमीनियम से बनाई जाएंगी। इन्हें प्री कास्ट मटेरियल से तैयार कर तेजी से बनाया जाएगा। टमस समूह नलजल योजना से सितम्बर 2024 तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय, महाप्रबंधक जल निगम सतना नीरव अग्रवाल, उप प्रबंधक नीतेश सिंह, कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल डीएल कनेल तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश