ग्वालियरः कलेक्टर ने रतनगढ़ माता मंदिर पहुँचकर जिले से संबंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 


- रतनगढ़ माता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की

ग्वालियर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। नवदुर्गा महोत्सव पर रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में आयोजित हो रहे मेले में ग्वालियर जिले से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान मंगलवार को रतनगढ़ पहुँचीं। उन्होंने माँ रतनगढ़ के मंदिर में पहुँचकर पूजा-अर्चना भी की।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस दौरान एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्वालियर जिले की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। साथ ही पार्किंग व सड़क आवागमन पर लगातार नजर रखें, जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने मेला परिसर में ग्वालियर जिले की ओर श्रद्धालुओं के लिये जुटाई गईं स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग इत्यादि जनसुविधाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर