भोपाल : कलेक्टर सिंह ने किया स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
Jan 6, 2026, 18:06 IST
भोपाल, 06 जनवरी (हि.स.) । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को आनंद नगर हाई सेकेण्ड्री स्कूल एवं ट्रांसपोर्ट नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने हाई सेकेण्ड्री स्कूल में जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रायोजित परीक्षाओं की व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 492 में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम रविशंकर राय, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास सुब्रा श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत