मप्र विस चुनाव: मंदसौर कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
Nov 22, 2023, 19:17 IST
मंदसौर, 22 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन मतगणना की कार्यवाही आगामी 03 दिसम्बर को सम्पन्न की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को मतगणना केन्द्र स्थल जिले के शासकीय महाविद्यालय के परिसर एवं स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु लगे सीसीटीवी का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना में लगे नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने दिये हुए कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पादित कर पूर्ण करें।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश