भोपालः कलेक्टर ने गणेश विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण

 


भोपाल, 13 सितंबर (हि.स.)। गणेश विसर्जन के लिए तैयारियों की व्यवस्था देखने के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को गणेश विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, समुचित लाइटिंग, वाहन पार्किंग, बैरिकेटिंग और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने घाट पर रस्सियों और बैरिकेटिंग के माध्यम से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहना होगा और हर प्रकार की आपातकालीन सेवाएं तत्पर होनी चाहिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर