भोपालः कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए दिव्यांग मोहम्मद अनीस को तत्काल दिलवाई मोटोराईज्ड ट्राईसाइकल

 


भोपाल, 10 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में आए दिव्यांग आवेदक मोहम्मद अनीस पिता को सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से एक बैटरी वाली मोटोराईज्ड ट्राईसाइकल वितरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई एडीएम भूपेंद्र गोयल, अंकुर मेश्राम, डिप्टी कलेक्टर निधि चौकसे एवं डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा उपस्थित रहे।

कलेक्टर के निर्देश पर हितग्राही को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अंकुर मेश्राम द्वारा एक मोटोराईज्ड ट्राईसाइकल दी गई। आवेदक के दस्तावेजों का पात्रता परीक्षण संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय भोपाल आर.के.सिंह द्वारा किया गया है जिसमें हितग्राही पात्रतानुसार 80 प्रतिशत दिव्यांग एवं भोपाल जिले का निवासी पाया गया है।

कलेक्टर ने बैटरी वाली मोटोराईज्ड ट्राईसाइकल के क्रय करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल को निर्देश दिए गए थे। प्राप्त निर्देशानुसार मोटोराईज्ड ट्राईसाइकलों का क्रय मेसर्स एचएचडब्ल्यू केयर प्रोडक्ट इंदौर के माध्यम से किया गया था जिसका भुगतान खनिज विभाग भोपाल के पीएमएफ फंड से कराया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर