रीवाः कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा के मेरिट सूची के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 


- मेरिट में आकर आपने अभिभावक, गुरूजन और पूरे समाज का नाम किया ऊंचाः कलेक्टर

रीवा, 1 मई (हि.स.)। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इनकी मेरिट सूची में रीवा जिले के 20 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया। जिसमें से कक्षा 12वीं के 7 तथा कक्षा 10वीं के 13 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें एक मूकबधिर छात्रा भी शामिल है। रीवा जिले की कक्षा 12वीं की छात्रा अंशिका मिश्रा ने गणित संकाय में 493 अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मेरिट में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि रीवा जिले के 20 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। आप सबकी कड़ी मेहनत और लगन ने अभिभावकों और गुरूजनों का मान बढ़ाया है। आप सबने मेरिट सूची में स्थान बनाकर अपने परिवार, समाज और पूरे जिले का नाम उँचा किया है। इसके लिए मैं सभी को कोटि-कोटि बधाई देती हूँ। सफलता कैसे प्राप्त की जाती है यह बताने की आपको आवश्यकता नहीं है। आप सभी अपने साथ ही विद्यार्थियों को भी उचित सलाह और सहयोग देकर उन्हें प्रेरित करें। मैं चाहती हूँ कि जब अगले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो तो उसमें मेरिट सूची में इतने विद्यार्थी हों कि यह हाल छोटा पड़ जाए।

कलेक्टर ने कहा कि सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र यही है कि लगन के साथ कड़ी मेहनत करें। अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन करके कॅरियर के बारे में अभी से पूरी प्लानिंग करें। विषय को गहराई से पढ़ने का प्रयास करें। किसी भी तरह की असफलता मिलने पर निराश न हों। कमी कहाँ रह गई जिसके कारण असफलता मिली। कमी को दूर कर नए उत्साह के साथ प्रयास करें। असफलता हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। शिक्षकगण अपने विद्यार्थियों को अपने कॅरियर के संबंध में सही मार्गदर्शन दें। बोर्ड परीक्षा परिणामों में विज्ञान की ही तरह कला संकाय के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में मेरिट में स्थान बनाया है। जो कठिन परिश्रम करेगा उसे अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे। सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े परिश्रम के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। आप जब अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे तो आपके साथियों, परिवारजनों और पूरे समाज का आपके प्रति दृष्टिकोण परिवर्तित होगा। रीवा जिला हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। आप सब शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी रीवा जिले का नाम रोशन करें। समारोह में अतिथियों का स्वागत तथा आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता ने किया।

समारोह में कलेक्टर ने कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका मिश्रा को सम्मानित किया। समारोह में गणित संकाय में मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले अतुलमणि त्रिपाठी, 10वां स्थान प्राप्त करने वाले कृष मिश्रा तथा प्रिंस पटेल एवं जीव विज्ञान संकाय में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली सोनम पटेल, नौवां स्थान प्राप्त करने वाली शिवानी कोरी तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाली सौम्या मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। समारोह में कक्षा 10वीं की मेरिट सूची में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्नेहा पटेल, चौथा स्थान पाने वाली सौम्या सिंह, आठवां स्थान प्राप्त करने वाली स्वाती सिंह पटेल, देवेश कुमार पाण्डेय तथा युवराज विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया गया। मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों में शामिल साक्षी द्विवेदी, ईशान पाठक, चन्द्रेश मिश्रा, कनक ताम्रकार, ऋषभ त्रिपाठी, निर्भय सिंह तथा रिद्धिमा सिंह को भी सम्मानित किया गया। समारोह में करतल ध्वनि के बीच मूकबधिर श्रेणी में कक्षा दसवीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आर्या वर्मा को सम्मानित किया गया। समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, सहायक कलेक्टर टी प्रपंज, प्राचार्य डाइट जीपी उपाध्याय, विद्यार्थियों के अभिभावकगण तथा शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश