जबलपुरः मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

 


जबलपुर, 09 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सोमवार, 10 जून को जबलपुर के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रभारी कलेक्टर अनय द्विवेदी ने रविवार देर शाम डुमना एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव तथा सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सोमवार की शाम लगभग 4.15 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने डुमना एयरपोर्ट से सीधे कलेक्टर बंगला पहुंचेंगे। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री गौतम की मढिया से पंडा की मढिया तक रोड शो में शामिल होंगे तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मदनमहल पहाड़ी स्थित संग्राम सागर तालाब की साफ-सफाई के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। डॉ यादव यहीं पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 1389 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे तथा शाम 7.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश