छिंदवाड़ाः कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक
छिन्दवाडा, 22 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना का कार्य आगामी तीन दिसंबर को किया जाएगा। यह मतगणना जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में बनाए गए मतगणना स्थल में की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं, जिसकी समीक्षा के लिए बुधवार को कलेक्टर पुष्प ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली और उनके दायित्व से अवगत कराया। साथ ही सभी आवश्यक कार्यवाहियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर ने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की पूरी टीम को शांतिपूर्ण और निर्विवाद मतदान का कार्य संपन्न कराने के लिए बधाई दी।
कलेक्टर पुष्प ने अधिकारियों की बैठक लेने के बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के साथ शासकीय स्वशासी पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में बनाए गए मतगणना स्थल पहुंचकर भारत निर्वाचन आयोग के पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्ट्रॉन्ग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष, आईटी टीम कक्ष, विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्षों और पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने मतगणना कक्षों में काउंटिंग टीम व काउंटिंग एजेंट्स की एंट्री, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग व्यवस्था, टेबुलेशन, डाटा एंट्री आदि की तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम और परिसर में लगभग 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रिटर्निंग ऑफिसर छिंदवाड़ा विधानसभा पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे, सहायक कलेक्टर तनुश्री मीणा, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, एसडीएम सुधीर कुमार जैन, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अंकित भार्गव, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर अतुल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश