मप्र विस चुनाव: कलेक्टर ने एलएनसीटी समूह की मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

 


भोपाल, 2 नवम्बर (हि.स.) । कलेक्टर आशीष सिंह एवं एलएनसीटी समूह की वाइस चेयरपर्सन पूनम चौकसे ने गुरुवार को एलएनसीटी समूह द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

रैली में एलएनसीटी समूह के लगभग 1500 सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिय। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए। मतदाता जागरूकता रैली में शामिल एलएनसीटीयन ने मतदान के लिए सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, घर - घर में संदेश दो, वोट दो - वोट दो, वोट हमारा है अधिकार नहीं करें इसको बेकार लोकतंत्र की है पहचान मत - मतदाता- और मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता जैसे नारों के साथ जागरुकता अभियान चलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा