रायसेनः कलेक्टर दुबे ने की राजस्व विभाग की समीक्षा
रायसेन, 28 जून (हि.स.)। कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने अनुभाग और तहसीलवार राजस्व प्रकरणों, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा सहित अन्य गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित ना रहे।
कलेक्टर दुबे ने डीडब्ल्यूआरएस, डिजीटल क्राप सर्वे, राजस्व वसूली, स्वामित्व योजना, सीएम किसान आधार बैंक खाता लिंक, पीएम किसान ईकेवायसी, भू-अर्जन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर राजस्व अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्वेता पवार, एसडीएम रायसेन मुकेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार बैठक में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा