मंदसौर: कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

 


मंदसौर, 31 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधिक्षक अनुराग सुजानिया ने शुक्रवार को राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

कलेक्टर यादव ने मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकतार्ओं और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, मीडिया सेंटर, चिकित्सा कक्ष, सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों को मोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा किसी को भी मतगणना स्थल पर बगैर वैध प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एएसपी गौतम सोलंकी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी परमार, सभी एसडीएम उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश