खरगोनः कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 


खरगोन, 12 मई (हि.स.)। सोमवार, 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए रविवार को पीजी कॉलेज खरगोन से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया है। मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने निर्धारित केन्द्र पहुंच गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने रविवार को दोपहर में मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और मतदान दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मीणा सबसे पहले सीएम राइज स्कूल टेमला में बनाएं गए 02 मतदान केन्द्र क्रमांक 47 एवं 48 को देखने के लिए पहुंचे। वहां पर उन्होंने मतदान केन्द्र में लगाए गए कैमरे की दिशा को ठीक करने तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट लगाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। टेंट लगाने का कार्य अधूरा पाये जाने पर कलेक्टर ने वहां के पंचायत सचिव को फटकार भी लगाई। ग्राम उबदी के मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गई। मतदान केन्द्र में कुलर एवं पंखे लगे पाये गए तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट भी लगाया जा चुका था। कलेक्टर ने इसके लिए वहां के पंचायत सचिव की सराहना की।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम नंदगांव बगुद, रमणगांव, लिक्खी, मोठापुरा, डोंगरगांव, बगवां एवं कसरावद क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंच चुके थे और 13 मई को मतदान के लिए अपनी तैयारी में लगे थे। मतदान दल के सदस्यों से कहा गया कि उन्हें मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र छोड़ना नहीं है। मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर पीने के ठंडे पानी की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक मीणा ने मतदान केन्द्रों पर तैनात पुलिस के जवानों एवं विशेष पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान के दिन कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र में प्रवेश न करें यह सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद