मप्रः मुख्यमंत्री डॉ यादव आज इंदौर प्रवास पर, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
इंदौर, 14 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रविवार को इंदौर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही इंदौर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के इंदौर प्रवास के दौरान कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। इनमें मुख्य रूप से इंदौर एक बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ यादव शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही एमवाय अस्पताल की नवीन बिल्डिंग के भूमि पूजन और किसानों के जैविक महोत्सव में मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री इंदौर में चल रहे मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एलिवेटेड और अंडरग्राउंड निर्माण कार्यों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन तैयार कर लिया है। इस बैठक में मेट्रो से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है। मुख्य रूप से अंडरग्राउंड मेट्रो के नए रूट पर मुख्यमंत्री सहमति दे सकते हैं, जिसके बाद खजराना से एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रैक का निर्माण अंडरग्राउंड किया जाएगा। बैठक में बढ़ी हुई लागत को राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने से संबंधित मुद्दे पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही, नए एलिवेटेड ट्रैक को आम नागरिकों के लिए कब तक खोला जाए, इस पर भी निर्णय लिया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार मेट्रो प्रोजेक्ट में बदलाव का प्रस्ताव मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के माध्यम से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा रखा जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों की सहमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रस्ताव को मंजूरी देंगे। इसके बाद कैबिनेट बैठक से स्वीकृति मिलने पर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र की मंजूरी के बाद ही मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन आगे का काम करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर