सतनाः मुख्यमंत्री डॉ. यादव का 7 मार्च को चित्रकूट का दौरा प्रस्तावित
- कलेक्टर एवं एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सतना, 4 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 7 मार्च को चित्रकूट के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सोमवार को अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर तैयारियो के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषि पवार, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, सीएमओ मझगवां विशाल सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी बीआर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर वर्मा ने पुलिस अधीक्षक गुप्ता एवं अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल उद्यमिता ग्राउंड, भरत घाट, वनदेवी आश्रम तथा आरोग्य धाम स्थित हेलीपैड का निरीक्षण कर तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव के दौरे के सफल आयोजन के संबंध में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर वर्मा ने कार्यक्रम स्थलों की साफ-सफाई, साज-सज्जा, विद्युतीकरण एवं सड़कों का दुरुस्तीकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश